बीजिंग : पार्किंग शेड में खडी एक इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग जाने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत की है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, आग की यह घटना तेईजोउ शहर के युहुआन काउंटी की जीफैंगटांग कम्यूनिटी में बाहर बने शेड में घटी.
खबर में कहा गया कि दम घोंट देने वाला धुंआ फैल जाने के बाद पीडित एक इमारत के गलियारे की ओर भागे थे. आग पर काबू पाया जा चुका है.