लातेहार : प्रभात खबर के तत्वावधान में बुधवार को धर्मपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रेक्षागृह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में लातेहार के मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया. उन्हें स्मृति चिह्न् व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक बीके पाठक, प्राचार्य डॉ हरि प्रसाद, केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या डॉ अमिता ज्योत्सना बाड़ा, बैंक ऑफिसर्स यूनियन के महासचिव गोविंद प्रसाद, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य उमेश प्रसाद, असीम कुमार बाग एवं स्मार्ट–वे के निदेशक रवींद्र प्रसाद चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रभात खबर लातेहार के ब्यूरो चीफ सुनील कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रभात खबर न सिर्फ खबर के क्षेत्र में वरन अपने सामाजिक दायित्वों में भी आगे रहता है. प्रतिभा सम्मान इसी की एक कड़ी है.
मंच संचालन आशीष टैगोर व प्रेशु ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद ने किया. मौके पर प्रभात खबर के बद्री प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, प्रकाश तिवारी व गोविंद पासवान के अलावा जेएनवी के शिक्षक योगेंद्र चौहान, अजीत कुमार सिन्हा, रामप्यारे प्रसाद, रवींद्र प्रसाद चौरसिया आदि उपस्थित थे.