लंदन : बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ के एक अध्ययन में पता चला है कि अगले दशक में तीन करोड़ से अधिक लड़कियों का खतना होने का खतरा है.
इसमें कहा गया है कि 12.5 करोड़ से अधिक लड़कियां और महिलाएं इस प्रक्रि या से होकर गुजरी हैं. आज जिन देशों में खतना होता है, वहां के अधिकांश लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इस विषय पर यूनिसेफ के इस सर्वेक्षण को अब तक का सबसे बड़ा सर्वेक्षण माना जा रहा है. इसमें पाया गया कि खतने को लेकर महिलाओं और पुरु षों दोनों में समर्थन घट रहा है. इसमें अफ्रीका के 29 देशों में पिछले 20 सालों में हुए अध्ययनों के आंकड़ों का विश्वेषण किया गया, जहां यह प्रथा आज भी जारी है.