झाझा : नगर क्षेत्र के सोहजाना स्थित सिंचाई कॉलोनी में वर्षो से अवैध रूप से रह रहे मिश्र बहनों को दंडाधिकारी की मौजुदगी में मंगलवार को खाली कराया गया.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अवधेश कुमार नेपाली , दंडाधिकारी सह सीडीपीओ रश्मि कुमारी , आरक्षी निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजीव कुमार , अभियंता दुलाल चंद्र राम समेत पुलिस बल तैनात थे. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षो से दोनों बहन उक्त सरकारी आवास पर अवैध रुप से कब्जा कर रह रही थी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी भवन खाली कराने के लिए इन्हें पूर्व में कई बार नोटिस किया गया.