आस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं का कहना है कि एक ऐसी दवा विकसित की गई है जो विटामिन बी1 का इस्तेमाल करके मलेरिया को रोकने में सफल रहेगी.
मानवों की तरह मलेरिया परजीवियों को बढने और प्रसार के लिए विटामिन की जरुरत होती है. इसमें विटामिन बी1 :थियामिन: की प्रमुख भूमिका होती है.
उन्होंने कहा, हम उन रास्तों को रोक सकते हैं जिनसे परजीवी विटामिन लेते हैं और उपापचय होता है. मलेरिया विरोधी प्रयासों के रास्ते की सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि मलेरिया परजीवी की प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता रहता है.
सालिबा ने कहा, हमने मलेरिया के खिलाफ जितनी दवाओं का इस्तेमाल किया उनमें से अधिकांश के खिलाफ मलेरिया परजीवी पर असर नहीं हुआ। अब एक नई दावा का सामने आना महत्वपूर्ण है जो उर्जा उपापचय में एंजाइमों के बढ़ने को नियंत्रित करती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया की लगभग आबादी :3.3 अरब: के सामने मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है.