कोडरमा : नेशनल कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया व एबी ऑल इंडिया शितो रयू कराटे डू एकेडमी द्वारा कोडरमा में सात, आठ व नौ जून को अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इसमें देश के सभी राज्यों के अलावे नेपाल, भूटान, श्रीलंका व बांग्लादेश के खिलाड़ी भाग लेंगे.
इस बाबत नेपाल कराटे डू महासंघ के महासचिव केदार बाबू शिवा कोटि व भारतीय कराटे महासंघ के उपाध्यक्ष सह नेशनल कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया व ऑल इंडिया शितो रयू कराटे डू एकेडमी के निदेशक सेंसाई अनिल वर्णवाल के बीच एग्रीमेंट हो चुका है. श्री वर्णवाल ने बताया कि मुख्य निर्णायक के रूप में अमेरिका के सिहान टीएस राई भाग लेंगे जबकि रेफरी बांग्लादेश के आरआइ न्यूटन होंगे.
प्रतियोगिता का उदघाटन राज्यपाल व पुरस्कार वितरण केंद्रीय मंत्री अजय माकन से कराने की योजना है. अध्यक्ष के रूप में उपायुक्त तथा सदस्य के रूप में सेंसाई मिथलेश यादव, मिथलेश सिंह, अनिल कुमार वर्णवाल, बेबी, श्याम सुंदर यादव भाग लेंगे. अतिथि के रूप में सांसद बाबूलाल मरांडी, सांसद यशवंत सिन्हा, विधायक अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित यादव, उमा शंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज यादव, जिप अध्यक्ष महेश राय, उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, एसपी आदि भाग लेंगे.