17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर किया पदभार ग्रहण

फोटो: 4(पदभार ग्रहण करते प्रभारी प्रधानाध्यापक)जमुई. स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में शुक्रवार को मोहम्मद खालिद हुसैन ने पदभार ग्रहण किया.पूर्व प्रधानाध्यापक जागो राम ने उन्हें विद्यालय के सभी कागजात सौंप कर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा के आदेश से पदभार ग्रहण कराया .मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते […]

फोटो: 4(पदभार ग्रहण करते प्रभारी प्रधानाध्यापक)जमुई. स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में शुक्रवार को मोहम्मद खालिद हुसैन ने पदभार ग्रहण किया.पूर्व प्रधानाध्यापक जागो राम ने उन्हें विद्यालय के सभी कागजात सौंप कर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा के आदेश से पदभार ग्रहण कराया .मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए नव पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक मो खालिद हुसैन ने कहा कि इस विद्यालय में मेरा पदस्थापन 1 मई 1994 को उर्दू शिक्षक के रूप में हुआ था. मैने छात्र-छात्राओं को जिस कर्त्तव्यनिष्ठता के साथ पिछले बीस वर्षों से अंगरेजी और उर्दू के शिक्षा देने का काम किया है. उसी प्रकार विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बेहतर ताल मेल स्थापित कर विद्यालय का संचालन भी सही ढंग से करने का हर संभव प्रयास करूंगा. विभाग के द्वारा सौंपी गयी जिम्मेवारी और विभाग के उच्च अधिकारियों का आदेशों को भी सही तरीके से सभी शिक्षकों के सहयोग से अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था ने हर हाल में यथा शीघ्र ही व्यापक पैमाने पर सुधार किया जायेगा. मौके पर समरेश कुमार,संजीव कुमार, अरुण कुमार, अंजु आर्या,कृष्ण कुमार सिंह,अतिर्कुर रहमान,पूजा प्रियदर्शनी,गुडमुन कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह के अलावे सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं व विद्यालय कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें