अगर आपका जन्म सोमवार को हुआ है तो प्यार मोहब्बत के मामलों में जरा सतर्क हो जाइए. क्योंकि इस दिन जन्म लेने वाले पुरूषों का व्यवहार महिलाओं के प्रति शालीन होता है. जबकि इस दिन जन्म लेने वाली महिलाओं को प्यार के मामलों में अधिक सावधान और व्यवहारिक रहने की जरूरत होती है अन्यथा इन्हें धोखा मिलता है.
सोमवार को जिन लोगों का जन्म होता है वह तोल मोलकर बोलने वाले होते हैं. ऐसे लोग अक्सर किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इनका मन काफी चंचल होता है. महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय यह काफी सोच-विचार करते, दूसरों की सलाह का इन पर जल्दी असर होता है.
सोमवार को चन्द्रमा का दिन बताया गया है, यानी इस दिन का स्वामी चन्द्रमा होता है. इसलिए इन पर चन्द्रमा का विशेष प्रभाव रहता है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति में अंक दो का प्रभाव देखा जाता है. इनका रंग साफ होता है और आंखें सुंदर होती है. सौम्य और खुशमिजाज होने के कारण यह दोस्तों में काफी लोकप्रिय रहते हैं.
सोमवार के दिन जिनका जन्म होता है वह बहुत अधिक कल्पनाशील होते हैं. इनके विचार बहुत जल्दी-जल्दी बदलते रहते हैं इसलिए किसी काम की शुरूआत बड़े जोश से करते हैं लेकिन काम में जरा सी परेशानी आने पर काम को बीच में छोड़कर नये काम में लग जाते हैं. वात और कफ से संबंधित रोग से इन्हें अधिक परेशानी होती है. 24 से 25 वर्ष की आयु इनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहती है.