बगदाद : इस्लामिक स्टेट समूह ने दावा किया कि उसने बगदाद के दक्षिणी इलाके में आत्मघाती बम हमले किये. दावा किया कि हमला सुन्नी लडाकों को निशाना बनाकर किया गया था. आईएस ने दावा किया है कि हमले में 38 लोग मारे गये हैं.
बम हमलावरों ने लडाकों पर हमला किया जो साहवा नाम से जाने जाते हैं. बुधवार को हुए हमले के समय वे मदेन में एक सैन्य अड्डे के पास वेतन लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. हमले में कम से कम 56 लोग जख्मी भी हुए. आईएस ने ऑनलाइन संदेश में हमले का जिम्मा लिया.