रांची : पंडरा स्थित बाजार समिति परिसर में 23 दिसंबर को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. मतगणना के डेढ़ घंटे बाद रुझान आनी शुरू हो जायेगी. पंडरा में सात विधानसभा के मतों की गिनती होगी. सारे विधानसभा क्षेत्र के लिए मतों की गणना 15 से 16 चरणों में पूरी होगी. रांची, कांके, हटिया व मांडर की मतगणना 16 चरणों व सिल्ली व तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 चरणों में मतों की गणना होगी.
मतगणना परिसर में प्रवेश करने से पहले लोगों को तीन चेक प्वाइंट से होकर गुजरना होगा. 540 कर्मी मतगणना कार्य में शामिल हैं. मतगणना परिसर में 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परिसर में बनाये गये कंट्रोल रूम में चार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व 500 से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
डीसी ने किया निरीक्षण : डीसी विनय चौबे पंडरा स्थित मतगणना स्थल पहुंचे. मतगणना कार्य में शामिल कर्मचारियों के लिए की गयी व्यवस्था को भी देखा. मतगणना हॉल में टेबल को देखा, कंट्रोल रूम भी गये. इस मौके पर डीडीसी राहुल कुमार सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया : मतगणना कर्मियों के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें मतगणना से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी.