10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वनियोजन से बढ़ेगी समृद्धि : महाप्रबंधक

फोटो,नं.- 8(प्रमाण पत्र देते अधिकारी.प्रतिनिधि, झाझा आज के इस दौर में जिस गति से आबादी बढ़ रही है उस अनुपात में नौकरी की संख्या नहीं बढ़ पा रही है. इससे सबों का नियोजन संभव नहीं हो पा रहा है. इस परिप्रेक्ष्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना एवं जिला उद्योग केंद्र जमुई […]

फोटो,नं.- 8(प्रमाण पत्र देते अधिकारी.प्रतिनिधि, झाझा आज के इस दौर में जिस गति से आबादी बढ़ रही है उस अनुपात में नौकरी की संख्या नहीं बढ़ पा रही है. इससे सबों का नियोजन संभव नहीं हो पा रहा है. इस परिप्रेक्ष्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना एवं जिला उद्योग केंद्र जमुई द्वारा प्रशिक्षण देकर छोटे-छोटे उद्योग लगा कर नियोजन किया जा रहा है. स्वनियोजन से न सिर्फ बेरोजगारी दूर होती है बल्कि समाज व युवा वर्ग में समृद्धि भी आयेगी. उक्त बातें जिला उद्योग केंद्र जमुई के महाप्रबंधक मकेश्वर द्विवेदी ने स्थानीय सागर कंप्यूटर में आयोजित औद्योगिक सह कौशल विकास प्रशिक्षण के समापन के मौके पर कही. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी अप्रैल माह के पहले सप्ताह में जिला केंद्र में आकर आवेदन दें. मौके पर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना के अनुदेशक ललन सिंह ने नियोजन की प्रक्रिया एवं सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न सहायता तथा ऋणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्ग के 25-25 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम 45 दिन का था. अनुसूचित जनजाति क ो छात्रवृत्ति की राशि भी दिया जायेगा. इस अवसर पर विकास कुमार,बबुआ किस्कू,मनोज मुर्मू, मोतीलाल सोरेन,संतोष पासवान,मनोज रजक,राजा कुमार रजक,सरिता किस्कू,ममता कुमारी,सीमा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें