12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक अंकेक्षण पर प्रशिक्षण

कोडरमा बाजार : मनरेगा योजना के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर डीडीसी आभा कांसी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीडीसी आभा कांसी ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनें और जॉब कार्ड के संधारण, मिलान तथा मास्टर रोल संधारण […]

कोडरमा बाजार : मनरेगा योजना के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर डीडीसी आभा कांसी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीडीसी आभा कांसी ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनें और जॉब कार्ड के संधारण, मिलान तथा मास्टर रोल संधारण समेत अन्य चीजो को अंकेक्षण के दौरान उपयोग में लायें.

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में भी इस तरह का प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत जिले के सभी गांवों में ग्राम सभा आयोजित कर एक महिला व दो पुरुषों को सोशल ऑडिटर के रूप में चयन किया जायेगा. कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक असीम सरकार, परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

इस दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी तथा याजनाओं के क्रियान्वयन पर भी जानकारी दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ संजय कुमार प्रसाद, असीम सरकार, बीपीओ स्वाति कुमारी, श्वेता कुमारी के अलावे सभी प्रखंडो के बीपीओ, प्रखंड संसाधन सेवी, कनीय व सहायक अभियंता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें