17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने सोनपापड़ी खिलाकर यात्रियों को लूटा

झाझा . शुक्रवार को कोलकाता आनंद बिहार एक्सप्रेस से उतारे गये नशे के शिकार रेलयात्री को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने सोन पापड़ी खिलाकर लूट लिया. इसका खुलासा होश में आये रेल यात्री अमरदीप पासवान ने बताया किया. पीडि़त रेल यात्री ने बताया कि कोलकाता से अपना गांव पोपरी थाना पीयर, जिला मुजफ्फरपुर के लिए […]

झाझा . शुक्रवार को कोलकाता आनंद बिहार एक्सप्रेस से उतारे गये नशे के शिकार रेलयात्री को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने सोन पापड़ी खिलाकर लूट लिया. इसका खुलासा होश में आये रेल यात्री अमरदीप पासवान ने बताया किया. पीडि़त रेल यात्री ने बताया कि कोलकाता से अपना गांव पोपरी थाना पीयर, जिला मुजफ्फरपुर के लिए उक्त ट्रेन पर सवार हुआ था. आसनसोल स्टेशन आने के बाद रेल में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से संपर्क हुआ था. इसी दौरान साथ चल रहे यात्री हमें सोन पापड़ी खाने को दिया. इस के कुछ देर बाद से हमें कुछ होश नहीं है. जब होश आया तो अपने आपको रेफरल अस्पताल झाझा मे पाया. उन्होंने बताया कि मेरे पास एक बैग था, जिसमंे रोज प्रयोग करने वाला कपड़ा, एक मोबाइल एवं लगभग छह हजार रुपये नगद था. जो अब मेरे पास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें