भागलपुर: अधिकतर स्कूली बच्चों के लिए गणित कठिन विषय माना जाता है. गणित को लेकर उन छात्रों के मन में अक्सर एक भय रहता है और वे इस विषय से दूर भागते नजर आते हैं.
जबकि यह एक रोचक विषय है. गणित का डर खत्म करने के उद्देश्य से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने नया कदम उठाया है. गणित विषय में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए सीबीएसइ ने ‘ग्रोइंग एप्टीट्यूड इन न्यूमेरिकल इनोवेशन एंड ट्रेनिंग’ (जीएएनआइटी) प्रोग्राम शुरू किया है. इसके तहत अगले सप्ताह से स्कूलों में कई तरह की गतिविधियां चलायी जायेंगी. सीबीएसइ की अकादमिक, शोध, प्रशिक्षण व इनोवेशन की निदेशक डॉ साधना पराशर ने इसको लेकर सभी सीबीएसइ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय को पत्र जारी किया है.
गणितज्ञ रामानुजम जयंती पर होंगे कार्यक्रम : 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती है. उन्हें याद करने और गणित को रोचक बनाने के लिए ही स्कूलों में 16 से 22 दिसंबर तक गणित पर गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. कार्यक्रम के तहत गणित पर कार्यशाला, निबंध प्रतियोगिता, क्विज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे. इनमें वे शिक्षक व छात्र भाग लेंगे, जिन्होंने गणित के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. अगर कोई स्कूल इन कायक्रमों के अलावा भी कुछ नये कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी उन्हें क्षेत्रीय कायालय में देनी होगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. ये कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय में भी आयोजित कराना है.
तिथिवार आयोजित होने वाले कार्यक्रम
16 दिसंबर : गणित पर व्याख्यान
17 दिसंबर : निबंध प्रतियोगिता
18 दिसंबर : प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता
19 दिसंबर : इनोवेशन पर शिक्षकों और छात्रों के अनुभवों को बांटना
20 दिसंबर : विज्ञान प्रसार द्वारा बनायी गयी फिल्मों का प्रदर्शन
22 दिसंबर : ओरिगेमी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन