सिमडेगा : सदर अस्पताल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज के नेतृत्व में उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में सदर अस्पताल में कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बॉयोमीट्रिक मशीन खरीदारी पर चर्चा की गयी.
मशीन से संबंधित सभी जानकारी उपायुक्त को दी गयी. इस संबंध में उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से डीएस डॉ सागर तिर्की, डॉ सुरेश्वर भगत, डॉ ओलंपिया केरकेट्टा आदि शामिल थे. इस अवसर पर डीडीसी गोसाइ उरांव भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.