जापानी ब्रांड टोक्योफ्लैश ने बाजार में एक ऐसी घड़ी लांच की है, जो आपको तापमान की जानकारी देगी साथ ही अगर आप ज्यादा नशे में उतर चुके हैं, तो घड़ी की मदद से आप अपने अंदर अल्कोहल की मात्रा भी जांच सकते हैं. किसाई इंटॉक्सिकेटेड नाम की घडी में ब्रेथ अनालाइजर लगा हुआ है, जिसकी मदद से आप जैसे ही घडी में लगे पैनल को खोलकर उसमें तेजी से सांस लेंगे, आपको घड़ीके डिस्प्ले में रंग के हिसाब से अल्कोहल की मात्रा पता चल जायेगी.
घड़ी की बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है, साथ में एलक्ष्डी डिस्प्ले भी लगा हुआ है.स्पेन की कंपनी टेलीफोनिका ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन पेश किया है. जेडटीइ ओपन स्मार्टफोन इस हफ्ते से स्पेन में 69 यूरो (करीब 90 डॉलर) में बिकना शुरू हुआ और जल्द ही कई लातिन अमेरिकी देशों में इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी. कंपनी के प्रोडेक्ट डेवलपमेंट चीफ कालरेस डोमिंगो ने मेड्रिड में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस स्मार्टफोन को युवाओं और ऐसे लोगों के ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है, जो पहली बार स्मार्टफोन खरीद रहे हैं.
संवाददाता सम्मेलन में मोजिला और टेलीफोन निर्माता कम्पनी जेडटीइ के अधिकारी भी मौजूद थे. जेडटीइ ओपेन स्मार्टफोन में 3.5 ईंच का 480 गुणा 320 पिक्सेल का टचस्क्रीन है. इसमें 3.2 एमपी वाला कैमरा भी है. इसमें 256 एमबी रैम और 512 एमबी फ्लैश मेमोरी का इस्तेमाल किया गया है. मोजिला के अधिकारियों ने जेडटीइ ओपेन को एक लंबी परियोजना का पहला अध्याय बताया.