मालदा : लॉरी के धक्के से पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मालदा-मानिकचक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार की सुबह नारानपुर मोड़ पर यह घटना घटी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज साढ़े सात बजे के करीब मोतालेप शेख टय़ूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था. सड़क पार करते समय अचानक एक लॉरी की चपेट में आ गया.
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क की बदहाली के कारण ही वह बच्च लॉरी के चक्के के नीचे गिर कर आ गया. बार-बार प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की गयी है, लेकिन अब तक प्रशासन इस मामले में उदासीन रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जान हथेली पर लेकर ही इस सड़क से गुजरना होता है.
यह इलाका मंत्री सावित्री मित्र का है. उन्होंने सड़क की मरम्मत के लिए कई बार आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सड़क की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ है. प्रशासन द्वारा सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिये जाने के बाद ही लोगों ने अवरोध हटाया.