सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में एवं बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से छह दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया.
मुख्य अतिथि जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी एवं विशिष्ट अतिथि सिमडेगा प्रखंड के प्रमुख दिव्या बरला व केरसई प्रखंड के प्रमुख अनिता बा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने कहा कि ब्यूटीशियन बन कर कॅरियर बनाया जा सकता है.
ब्यूटी पार्लर एक अच्छा व्यवसाय है. फैशन के इस जमाने में ब्यूटी पार्लर का महत्व बढ़ गया है. कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद व्यवसाय शुरू करने के लिये बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाता है. योजना का लाभ उठाते हुए स्वावलंबी बनने का प्रयास करें.
उन्होंने यह भी कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाठा उठायें. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक जोलजस कुजूर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सामुएल मुंडू, प्रशिक्षक रूही डुंगडुंग, बिनकस लकड़ा, कलावती देवी आदि उपस्थित थे.