दार्जिलिंग : सदर पुलिस ने आज सुबह दो ड्रग्स विक्रेताओं को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों से दोनों को गिरफ्तार किया. इनमें से प्रवेश तामांग (35) स्थानीय हेपी वैली चाय बागान के गोदाम लाइन गांव का रहनेवाला है.
पुलिस ने प्रवेश तामांग को आज मोटर स्टैंड से गिरफ्तार किया. दूसरी ओर आज सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन से लव छिरींग शेरपा (24) को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 14 ग्राम हिरोइन जब्त किया गया.
शेरपा स्थानीय पादरी चाय बागान का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार ये दोनों ड्रग्स लेते भी हैं और बेचते भी हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ एंटी ड्रग्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.