रांची : विधानसभा के तृतीय चरण के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च (आय-व्यय) की रविवार को जांच की गयी. आय-व्यय कोषांग द्वारा की गयी जांच में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी 11 प्रत्याशियों सहित कुल 59 प्रत्याशियों ने अपने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. लेखा की जांच करायी. प्रथम निरीक्षण तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी हटिया, कांके, खिजरी व रांची विधानसभा क्षेत्र के 37 उम्मीदवारों ने जांच नहीं करायी है. इनमें सबसे अधिक खिजरी के 19 उम्मीदवार शामिल हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग के व्यय पर्यवेक्षक संदीप महेश्वरी ने सहायक व्यय प्रेक्षकों व निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया जाये. निर्धारित तिथि तक व्यय पंजी की जांच नहीं करवाते हैं, तो उनकी सारी अनुमतियां रद्द कर दी जाये.
इन उम्मीदवारों ने जांच नहीं करवायी
खिजरी विस क्षेत्र के उम्मीदवार अंतु तिर्की, किस्टो उरांव, सुंदरी तिर्की, असरिता खलखो, मदन लाल पहान, मसीह प्रकाश सांगा, मेरी तिर्की, राम बांडो, विनोद कुमार भगत, शंकर लोहरा, हबील प्रेम मिंज, अमृता कुजूर, अंजन खलखो, कमलनाथ मांझी, तुलसी उरांव, थॅाम्स रूंडा, फूलोमिना मुंडा, फ्रांसिस जेवियर कच्छप, बलराम कुमार बेदिया, रांची विस के आबिद अख्तर, युगेश्वर मर्रदीन, निशांत कुमार, हटिया विस के जावेद अहमद, अमरेंद्र कुमार, एनुल अंसारी, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रीतम कुमार, भरत भूषण मित्तल, राजेश कुमार सिन्हा, वासुदेव प्रसाद, सुमित्र उराइन, कांके विस के अमित कुमार, चंद्रा रश्मि, निरंजन कालिंदी, कमलेश राम, राजेश रजक व विजय राम.