बानो (सिमडेगा) : स्टेट बैंक की नयी शाखा बानो में जल्द खुलेगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. स्टेट बैंक के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. बैंक के चीफ मैनजेर एस के कोंगाड़ी व बानो शाखा प्रबंधक कल्याण तोपनो नें बताया कि बैंक अगस्त माह से आरंभ होने की संभावना है.
अगले माह से नया खाता भी खोला जायेगा. बानो में स्टेट बैंक खुलने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. ग्रामीणों को 50 किमी दूर स्टेट बैंक के लिए सिमडेगा जाना पड़ता है. बानो में स्टेट बैंक के खुलने से जलडेगा, कोलेबिरा, बानो व रनिया प्रखंड के लोंगों को भी लाभ मिलेगा.