14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काल कर बैंक खाता से उढाया रुपया

अलीगंज . आरबीआइ से काल कर एटीएम ग्राहक को ठगने का एक मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड क्षेत्र के कैयार पंचायत अंतर्गत मसौढ़ा निवासी साकेन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर मेरे मोबाइल नंबर 9939713021 पर 9771909485 से काल आया कि मैं आरबीआइ काल सेंटर से बोल रहा हूं और कहा कि आपके खाता […]

अलीगंज . आरबीआइ से काल कर एटीएम ग्राहक को ठगने का एक मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड क्षेत्र के कैयार पंचायत अंतर्गत मसौढ़ा निवासी साकेन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर मेरे मोबाइल नंबर 9939713021 पर 9771909485 से काल आया कि मैं आरबीआइ काल सेंटर से बोल रहा हूं और कहा कि आपके खाता को अपटूडेट किया जा रहा है. कृपया कर आप अपना पासवर्ड नंबर, पीन नंबर, खाता नंबर की जानकारी दें. आपके द्वारा इसकी जानकारी नहीं देने पर आपका खाता बंद कर दिया जायेगा. इन नंबरों की जानकारी देते ही मेरे खाता से नौ हजार रुपया की राशि निकाल लिया गया. पीडि़त ग्राहक ने बताया कि इस बाबत शाखा प्रबंधक बीपिन माधव मिश्रा से शिकायत की तो उन्होने पूरी जानकारी ले कर मामले की छान बिन करने की बात कही. साथ सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्राहक को अपना पास्वर्ड नंम्बर किसी को भी नहीं बताना चाहिए. श्रद्घांजलि रथ पहंुचा अलीगंजअलीगंज . बुधवार को 4 बजे समता पार्टी के शहीद साथियों की श्रद्घांजलि यात्रा रथ अलीगंज पहंुचा. मौके पर रेणु देवी, संजय पासवान,रीना देवी, प्रकाष मलिक,श्रवण कुमार,रवि कुमार,धनंजय यादव, अरुण यादव,बिहारी पासवान छात्र नेता पंचानन्द के अलावे रासलोपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें