ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर पुलिस ने पीएलएफआइ के दो समर्थक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पीएलएफआइ के रिश्तेदार लालु ग्वाला कोनेबेगी पोढ़ाटोली निवासी तथा रामजीत ग्वाला मतरामेटा निवासी को ठेठइटांगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि लालू ग्वाला जयधर गोप का करीबी है. वह पुलिस की गतिविधियों की सूचना पीएलएफआइ को देता था. लालू नक्सलियों को घर में भी रखता था.