12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांगेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि यदि उनकी पार्टी इस बार सत्‍ता में आती है तो गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त टीवी और आयकर दायरे के नीचे आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त 35 किलो चावल बांटेगी. […]

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांगेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि यदि उनकी पार्टी इस बार सत्‍ता में आती है तो गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त टीवी और आयकर दायरे के नीचे आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त 35 किलो चावल बांटेगी.

झारखंड में आगामी 25 नवंबर से पांच चरणों में मतदान होगा. एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने आज यहां यह बात कही.

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत की उपस्थिति में उन्होंने वायदा किया कि कांग्रेस गरीबों का हर तरह से ध्यान रखेगी और राज्य में रंगनाथ मिश्र की अल्पसंख्यकों के बारे में आयी रिपोर्ट को भी लागू करेगी.

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मंडल आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पिछडा वर्ग के लिए लागू 27 प्रतिशत का आरक्षण अब तक झारखंड में पूरी तरह से लागू नहीं हो सका है और कांग्रेस की सरकार राज्य में बनने पर इसे यहां पूरी तरह से लागू किया जायेगा.

घोषणापत्र में किसानों को ‘पांच हार्स पावर बिजली’ मुफ्त देने की बात कही गयी है. साथ ही किसानों से खरीफ की फसल 2000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का भी वादा किया गया है.

कांग्रेस ने राज्य में नवविवाहित युगल को शादी का जोडा और लडकियों को मंगलसूत्र देने का भी वायदा किया है. बांग्ला अकादमी बनाने एवं लडकियों को हर स्तर पर मुफ्त शिक्षा देने का भी वायदा घोषणापत्र में कांग्रेस ने किया है.

पार्टी ने झारखंड में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए विधानसभा की सीटें 81 से बढाकर 140 करने और यहां विधान परिषद की स्थापना करने का भी वादा किया है. विधान परिषद में राज्य के बुद्धिजीवियों और शिक्षाशास्त्रियों को स्थान दिया जायेगा.

पार्टी ने अपने टिकट न मिलने से नाराज अनेक नेताओं और दर्जनों कार्यकर्ताओं की नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बीच चुनाव का घोषणापत्र जारी किया जिसमें भारतीय इस्पात प्राधिकरण, दामोदर घाटी निगम और भारतीय कोयला निगम के मुख्यालय झारखंड में स्थापित करने की भी बात कही गयी है.

घोषणापत्र में वामपंथी उग्रवादियों से बातचीत प्रारंभ करने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल उग्रवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात की गयी है.

इसमें मदरसा के छात्रों को भी मुफ्त साइकिल देने और रांची विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की बात कही गयी है. पार्टी ने पेंशनधारियों की पेंशन भी सौ रुपये बढाने की घोषणा की है.

घोषणा पत्र की मुख्‍य बातें-
1. गरीबों को 35 किलो मुफ्त अनाज
2. बीपीएल परिवार को मुफ्त टीवी
3. कृषि के लिए 24 घंटे बिजली
4. आठवीं क्लास से ऊपर के छात्रों को मुफ्त साईकिल
5. सभी प्रखंडों के आइआइटी और मदरसों को अनुदान
6. राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण
7. बुनकरों केा विशेष सुविधा
8. शादी करने जा रहे लड़के और लड़कियों को मुफ्त शादी का जोड़ा और मंगलसूत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें