दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा द्वारा जनहित में दिये गये वचन को पूरा करने का वक्त आ गया है. यह बातें क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने कही. सात अक्तूबर 2007 को स्थानीय मोटर स्टैंड में गोरखा जनमुक्ति मोरचा का स्थापना हुआ था.
मोरचा सुप्रीमो विमल गुरुंग ने गोरखालैंड के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए असहयोग आंदोलन करने का घोषणा किया था. इस घोषणा के तहत दार्जिलिंग हिल्स के आम जनता ने बिजली बिल, टेलीफोन बिल, सेल टैक्स आदि का भुगतान नहीं किया था. जिस कारण सिर्फ सेल टैक्स ही 10 करोड़ रुपये के आसपास बकाया पड़ गया है.
बकाया सेल टैक्स की राशि भुगतान करने के लिए संबंधित विभाग की ओर से हिल्स के व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. जनता के इस बोझ को उताराना अब गोजमुमो का काम है. गोविंद छेत्री ने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि गोजमुमो अपना वादा पूरा करे.