दार्जिलिंग : आज स्थानीय मारवाड़ी सहायक समिति भवन के हाल में उजालाका प्रतिक्षामा नेपाली फिल्म के कैसेट का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर नेपाली सिनेमा जगत के प्रसिद्ध निर्देशक प्रता सुब्बा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इसके अलावा फिल्म निर्देशक भरत छेत्री भी मौजूद थे.
समारोह की अध्यक्षता सुनिला गुरुंग ने किया. कार्यक्रम का आयोजन ए वन एजुकेशलनल वेलफेयर सोसायटी की ओर से किया गया. इस फिल्म में शिवा ठकुरी अभिनेत्री, सूरज गजमेर अभिनेता व संतोष देवान खलनायक की भूमिका अदा किया हैं.