19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राह्मण महासभा के सदस्यों की बैठक

ग्राम स्तर पर विकसित होगा संगठन फोटो, नं.- 4 (बैठक में भाग लेते महासभा के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सिकहरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में मुरलीधर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य कुमारी श्यामा […]

ग्राम स्तर पर विकसित होगा संगठन फोटो, नं.- 4 (बैठक में भाग लेते महासभा के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सिकहरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में मुरलीधर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य कुमारी श्यामा पांडेय ने कहा कि संगठन को ग्राम स्तर पर विकसित करना बहुत आवश्यक है. क्योंकि इसके बगैर ब्राह्मण समाज की उन्नति और उत्थान संभव नहीं है. सभा के वरिष्ठ सदस्य उदयकांत पांडेय ने कहा कि समस्त विश्व को शौर्य, ज्ञान और संपन्नता की पथ की राह दिखाने वाले ब्राह्मण समाज के लोग आज हाशिये पर चले गये हैं. सभा के सदस्य शालीग्राम पांडेय ने कहा कि हम सबों को व्यक्तिगत रूप से समाज के उत्थान का जिम्मा उठाना होगा और संगठित होकर अपनी शक्ति को पुन: स्थापित करना होगा. बैठक के अंत में प्रखंड कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें धनंजय पाठक, मनोज दूबे, पुरषोत्तम मिश्र, भरत मिश्रा, अरुण क मल झा, शंभूनाथ दूबे, धीरज दूबे, प्रमोद पांडेय, उपेंद्र पांडेय आदि का चयन किया गया. इस अवसर पर डा. एसएन झा, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दूबे, रामलखन तिवारी, उपेंद्र तिवारी, विवेकानंद पांडेय, मणि दूबे, गोपाल शरण पांडेय, भवशरण पांडेय, सदानंद मिश्र समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें