जन्मदिन पर समर्थकों ने बांटे लड्ड
दाजिर्लिंग : सुभाष घीसिंग 78 साल के हो गये. उनके जन्मदिन पर समर्थकों ने आज विभिन्न इलाकों में मिठाइयां बांटीं. मिरिक क्षेत्र के सौरेनी चाय बागान इलाके में जन्मे श्री घीसिंग ने दाजिर्लिंग के सरकारी महाविद्यालय से ही उच्च शिक्षा हासिल की है.
श्री घीसिंग राजनीतिज्ञ के साथ एक लेखक भी हैं. वह अब तक 22 पुस्तकें लिख चुके हैं. 1960 से उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 1980 में अलग राज्य को लेकर उन्होंने हिंसक आंदोलन शुरू किया था. 28 महीने के उनके हिंसक आंदोलन में करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हुई, वहीं सैकड़ों लोगों को जान भी गंवानी पड़ी थी.
पहाड़ में विमल गुरुंग के उदय के बाद उन्हें पहाड़ छोड़ना पड़ा. अब वे फिर से पहाड़ में अपनी सक्रियता बढ़ाने में जुटे हैं. अपने आवास में आज उन्होंने सामान्य रूप से ही अपना जन्मदिन मनाया. बहुत सारे पार्टी समर्थकों व नेताओं ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. रक गार्डेन, बरबोटे, मिरिक आदि क्षेत्रों में उनकी तसवीर रख कर जन्मदिन मनाया गया व उनकी लंबी आयु की कामना की गयी.