मालदा : गाजोल में एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप एक युवक पर लगा है. आरोपी युवक का नाम उदय योगी (28) है. यह घटना कल रात 10 बजे के लगभग माझरा ग्राम पंचायत के खालता गांव में घटी. इसकी खबर मिलते ही सुबह गाजोल थाना की पुलिस गांव में आयी. उसके पहले ही आरोपी युवक गांव छोड़ कर फरार हो गया था.
पीड़ित विवाहिता को मेडिकल परीक्षण के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज लाया गया है. उक्त विवाहिता का पति दूसरे राज्य में श्रमिक का काम करता है. वह अपनी सास व तीन साल की बेटी के साथ रहती थी. कल रात युवक घर में घुस कर जबरन विवाहिता को उठा कर ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया. कल रात वह घर में अकेली थी.
उसकी सास पड़ोस के किसी घर में गयी थी. पुलिस को विवाहिता ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद उस युवक ने धमकी दी कि यदि किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसकी हत्या कर देगा. रात में जब इसकी खबर लगी, तो उक्त युवक को पकड़ कर लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की.
पुलिस के आने के पहले ही वह किसी तरह फरार हो गया. दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.