कुरडेग(सिमडेगा) : कुटमाकछार पंचायत के मुड़ाअंबा जंगल में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. उसका शव एक पेड़ पर लटका हुआ पाया गया.
बाठुटोली निवासी 30 वर्षीय रातु साय रात्रि में अपने घर से निकला और जंगल में जा कर पेड़ के सहारे रस्सी लगा कर आत्म हत्या कर ली. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.