13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दावत-ए-इश्क़ के लिए हम ग़लत थे’

परिणीति चोपड़ा की पिछली फ़िल्म ‘दावत-ए-इश्क़’ फ़्लॉप हो गई थी और काफ़ी खोज-बीन करने के बाद परिणीति ने इसकी वजह ढूंढ निकाली है. वो कहती हैं, "दरअसल फ़िल्म के विषय के लिए मैं और आदित्य रॉय कपूर ग़लत चुनाव थे. फ़िल्म का विषय गंभीर था और लोगों ने मुझसे और आदित्य से शायद ज़्यादा ऊर्जावान […]

Undefined
'दावत-ए-इश्क़ के लिए हम ग़लत थे' 5

परिणीति चोपड़ा की पिछली फ़िल्म ‘दावत-ए-इश्क़’ फ़्लॉप हो गई थी और काफ़ी खोज-बीन करने के बाद परिणीति ने इसकी वजह ढूंढ निकाली है.

वो कहती हैं, "दरअसल फ़िल्म के विषय के लिए मैं और आदित्य रॉय कपूर ग़लत चुनाव थे. फ़िल्म का विषय गंभीर था और लोगों ने मुझसे और आदित्य से शायद ज़्यादा ऊर्जावान और युवा फ़िल्म की उम्मीद लगाई थी."

‘किल दिल’

Undefined
'दावत-ए-इश्क़ के लिए हम ग़लत थे' 6

परिणीति, यशराज बैनर की फ़िल्म ‘किल दिल’ में अहम भूमिका में है. फ़िल्म 14 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.

फ़िल्म में उन्होंने अपनी पिछली फ़िल्मों से अलग हट के पश्चिमी शैली में कपड़े पहने हैं.

इसमें रणवीर सिंह, अली ज़फ़र और गोविंदा भी है.

गोविंदा इज़ द बेस्ट

Undefined
'दावत-ए-इश्क़ के लिए हम ग़लत थे' 7

वो कहती हैं, "मुझे तो लगता है इस फ़िल्म में सब लोग गोविंदा को ही देखेंगे. हमें तो कोई भाव नहीं देने वाला."

वो गोविंदा के नृत्य की भी मुरीद हैं और कहती हैं, "गोविंदा, डांस के भगवान हैं. उनसे बेहतर कोई नहीं."

रणवीर सिंह के साथ अपनी जोड़ी के बारे में वो कहती हैं, "हम दोनों फ़िल्मों में आने से पहले ही दोस्त हैं. उसी वजह से शायद हमारी केमेस्ट्री लोगों को पसंद आए. लेकिन मेरे हिसाब से रणवीर और दीपिका साथ में सबसे अच्छे लगते हैं."

Undefined
'दावत-ए-इश्क़ के लिए हम ग़लत थे' 8

अपनी आगे की योजनाओं के बारे में वो बताती हैं कि उन्हें मुंबई में अपना ख़ुद का घर ख़रीदना है.

अपनी नाकामियों और आलिया भट्ट जैसी साथी अभिनेत्रियों की लगातार कामयाबी पर परिणीति कहती हैं, "वो मेरी दोस्त है. मुझे फ़र्क नहीं पड़ता इन बातों से."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें