चंदवारा : अपने एक दिवसीय दौरे के बाद झारखंड के राज्यपाल बुधवार को कोडरमा से धनबाद के लिए रवाना हुए. सुबह 11 बजे राज्यपाल हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने सुबह में तिलैया डैम की खूबसूरती का आनंद लिया. मंगलवार को कोडरमा में योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करने के बाद राज्यपाल रात में तिलैया डैम स्थित डीवीसी के रेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.
बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोडरमा में विकास योजनाओं की गति काफी धीमी है. इसे तेज करने के लिए मैं कोडरमा आया हूं. उन्होंने कहा कि सही मॉनीटरिंग के अभाव में सेहत विभाग का स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है, मगर अब ऐसा नहीं होगा.
कर्तव्यहीनता के आरोप में एक जवान निलंबित : कोडरमा बाजार त्न कोडरमा के एसपी हेमंत टोप्पो ने बुधवार को कर्तव्यहीनता के आरोप में जिला पुलिस बल के एक जवान रंजीत कुमार राय को निलंबित कर दिया. उक्त आरक्षी की ड्यूटी डीवीसी के गेस्ट हाउस में थी, मगर वह अपनी ड्यूटी से नदारद था. इसी आरोप में एसपी ने उक्त जवान को निलंबित कर दिया है.