11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्यापुर में डायरिया का प्रकोप, 70 पीड़ित

आसनसोल: वार्ड संख्या 31 स्थित कन्यापुर के चार क्षेत्रों में फैले डायरिया के प्रकोप 70 निवासी पीड़ित हैं. 11 मरीजों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. उनमें चार वर्षीया बच्ची भी शामिल है. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाके में मेडिकल कैंप लगाया गया. कन्यापुर के […]

आसनसोल: वार्ड संख्या 31 स्थित कन्यापुर के चार क्षेत्रों में फैले डायरिया के प्रकोप 70 निवासी पीड़ित हैं. 11 मरीजों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. उनमें चार वर्षीया बच्ची भी शामिल है. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाके में मेडिकल कैंप लगाया गया.

कन्यापुर के सेटे कन्यापुर, दो बाउरी पाड़ा व मंडल पाड़ा में डायरिया का प्रकोप पिछले तीन दिनों से फैल रहा है. सोमवार को चार मरीज चंदन बाउरी, सुभाष बाउरी, सुलोचना बाउरी, लक्खीकांत बाउरी व चार वर्षीया अंतरा बाउरी को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया था. मंगलवार को झुमकी बाउरी, अमर बाउरी व दीपेन बाउरी को भी भरती कराया गया. आसनसोल नगर निगम व जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम इलाके में पहुंची है. अस्पताल में भरती होने वालों की संख्या शाम तक बढ़ कर 11 हो गयी है.

आइसीडीएस की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति बनर्जी, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय सेन, पूर्व पार्षद श्रवणी मंडल आदि मेडिकल कैंप में मौजूद है. कैंप में 30 मरीजों की जांच की गयी. मरीजों को जरूरत के मुताबिक दवा व ओआरएस पैकेट दिये जा रहे हैं.

आसनसोल के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीकंचन शाहा ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों से मुलाकात की तथा उनके इलाज में कोई कोताही न होने देने का निर्देश दिया. उनका कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रदूषित तालाब में स्नान के साथ- साथ नित्य कार्य करने से डायरिया फैला है. मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

मेयर तापस बनर्जी ने कहा कि क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकरों की आपूर्ति की जायेगी. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. ब्लीचिंग व चूने का छिड़काव किया जा रहा है. तालाब के साथ- साथ इलाके की साफ -सफाई पर विशेष जोर दिया जायेगा. बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के प्रतिनिधि पप्पू उपाध्याय ने इलाके का भ्रमण किया व ग्रामीणों से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें