रांची : प्रदेश कांग्रेस के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में विधायक -मंत्री नहीं पहुंचे. पार्टी के कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी बैठक में देर से पहुंचे. कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस पर सवाल उठाया. प्रदीप तुलस्यान, सत्यनारायण सिंह का कहना है कि जिसे बैठक की अध्यक्षता करनी है, वही नदारद है. बैठक को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
सह-प्रभारी ताराचंद भगोरा ने कहा कि वह खुद बैठक में मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष के आने की सूचना है. उदय शंकर ओझा का कहना था कि गंठबंधन को लेकर भ्रम है. प्रभारी कुछ बोल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुछ और कह रहे हैं. बैठक महत्वपूर्ण है. लेकिन यह सब आइ वॉश लग रहा है. आलोक कुमार दुबे ने कहा कि नेता इधर-उधर की बात नहीं करें. बैठक पर पूरे राज्य की नजर है. बैठक को लेकर पहले हम गंभीर बनें.
इधर बैठक में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती राज्य भर में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में वक्ताओं का कहना था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर भाजपा द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है. पार्टी इसे बरदाश्त नहीं करेगी. कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गयी. बैठक में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, दुर्गा चरण दास, मनोज यादव, अनादि ब्रह्म, आलोक कुमार दुबे, जयप्रकाश गुप्ता, गोपाल साहू, तिलकधारी सिंह, डॉ गुलफाम मुजीबी, राजेश कुमार शुक्ल, राजेंद्र प्रताप देव, ओपी लाल, केशव महतो कमलेश, शमशेर आलम, राजेश गुप्ता छोटू, अजय राय, आभा सिन्हा, शाहबाज खान, कुमार राजा आदि मौजूद थे.