नयी दिल्ली : आपके पास जितने 500 रुपये के नोट हैं, उसे गौर से देख लें. यदि ये वर्ष 2005 से पहले के हैं, तो एक जनवरी, 2015 से पहले इसे बदल लें. वरना किसी के काम के नहीं रहेंगे. पिछले साल केंद्र सरकार ने वर्ष 2005 से पहले मुद्रित 500 के सभी नोट जनवरी, 2014 तक वापस लेने का फैसला किया था, जिसे रिजर्व बैंक ने बाद में बढ़ा कर मार्च, 2014 और फिर एक जनवरी, 2015 कर दिया.
हालांकि, आरबीआइ उन नोटों को लेने का काम पहले से ही कर रहा है. जनवरी से जून, 2014 तक आरबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालयों में वर्ष 2005 से पहले की सीरीज के 100, 500 और 1000 रु पये मूल्य वर्ग के 47,27,90,084 नोट नष्ट किये गये, जिनकी कुल राशि एक खरब 46 अरब 88 करोड़ 62 लाख 61 हजार 600 रु पये है.
* रिजर्व बैंक द्वारा नष्ट किये गये नोटों का कुल मूल्य – 1,46,88,62,61,600
* 100, 500 और 1000 के नष्ट किये गये नोटों की संख्या – 47,27,90,084