जलपाईगुड़ी : रविवार की शाम डुआर्स के लाटागुड़ी में मोटर बाइक व पिकअप वैन की टक्कर में एक की मौत हो गयी. एक अन्य व्यक्ति को घायल अवस्था में जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक चापाडांगा ग्राम पंचायत के माकपा उम्मीदवार रंजीत राय अपने रिश्तेदार निरंजन राय के साथ मोटर बाइक से माल से लाटागुड़ी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान यह दुर्घटना घटी.
अस्पताल ले जाने के क्रम में ही निरंजन की मौत हो गयी. जबकि रंजीत राय को गंभीर हालत में अस्पताल में भरती कराया गया है. दूसरी ओर धूपगुड़ी में एक अन्य दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये. इसमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.