भारत के ख़िलाफ़ होने जा रही पाँच वनडे क्रिकेट मैचों की शृंखला में से तीन मैचों के लिए श्रीलंका ने टीम घोषित कर दी है.
श्रीलंका के सभी अहम खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा हैं. कप्तानी एंजेलो मैथ्यूज़ करेंगे जबकि कुमार संगकारा और महेला जयवर्द्धने भी टीम में शामिल हैं.
भारत ने मंगलवार को तीन मैचों के लिए जो टीम घोषित की थी उसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था.
भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है.
श्रीलंका की टीम का दौरा 28 अक्तूबर से 18 नवंबर के बीच होगा.
श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है-
एंजेलो मैथ्यूज़, कुसाल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल तरंगा, कुमार संगकारा, महेला जयवर्द्धने, अशान प्रियांजन, निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा, नुवान कुलसेकरा, धम्मिका प्रसाद, लहिरु गमागे, चतुरंगा डि सिल्वा, सीकुगा प्रसन्ना, सूरज रंदीव.
वेस्टइंडीज़ की टीम के भारत का दौरा बीच में छोड़कर जाने के बाद भारत ने श्रीलंका को इस सीरीज़ का न्यौता दिया है.
अभ्यास मैच के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दो नवंबर से पांच मैचों की सीरीज़ खेली जानी है. ये मैच कटक, हैदराबाद, रांची, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.