11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौका हादसा: चार और शव बरामद

– मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई, लापता लोगों की तलाश जारी– नाविक के पिता को गिरफ्तार किया मालदा : जिले के मानिकचक थाने के धरमपुर में गंगा नदी में शुक्रवार को हुए नाव हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है. शनिवार को और चार शव बरामद किये गये. इनमें […]

– मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई, लापता लोगों की तलाश जारी
– नाविक के पिता को गिरफ्तार किया
मालदा : जिले के मानिकचक थाने के धरमपुर में गंगा नदी में शुक्रवार को हुए नाव हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है. शनिवार को और चार शव बरामद किये गये. इनमें एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं.

अब भी आठ लोग लापता बताये जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों को उतारा गया है. पुलिस ने नाव चलाने वाले सिंटू शेख के पिता सोनारदी शेख को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खारखीचा गंगा घाट से 500 मीटर की दूरी से विमल मंडल (12) व हबीसिया मंडल (55) का शव बरामद किया गया. वहीं पंचाननपुर इलाके के गंगा घाट से एस्तारुल शेख (12) व सदागर शेख (60) का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कल ही 30 से ज्यादा लोग लापता थे.

लेकिन जांच रिपोर्ट में प्रशासन ने फिलहाल आठ लोगों के लापता होने की बात कही है. शनिवार की सुबह उत्तर बंगाल के आइजी शशिकांत पुजारी, आइजी (प्रशासन) संजय मुखर्जी, बालुरघाट व मालदा रेंज के डीआइजी श्यामल चक्रवर्ती ने घटनास्थल का दौरा किया. विभिन्न घाटों पर तलाशी अभियान चलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें