14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिपाई गई दादा के निधन की ख़बर

आदेश कुमार गुप्त खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए इंचियोन एशियाई खेलों में भारतीय टीम ने हॉकी का स्वर्ण पदक तो जीता था लेकिन कप्तान सरदार सिंह के लिए यह जीत टीस से भरी हुई रही. कम ही लोगों को पता होगा कि इंचियोन के लिए रवाना होने के कुछ ही दिनों बाद सरदार […]

Undefined
छिपाई गई दादा के निधन की ख़बर 4

इंचियोन एशियाई खेलों में भारतीय टीम ने हॉकी का स्वर्ण पदक तो जीता था लेकिन कप्तान सरदार सिंह के लिए यह जीत टीस से भरी हुई रही.

कम ही लोगों को पता होगा कि इंचियोन के लिए रवाना होने के कुछ ही दिनों बाद सरदार सिंह के दादाजी का निधन हो गया था लेकिन परिवार ने सरदार सिंह को इसकी जानकारी बिल्कुल नहीं दी थी.

पिछले हफ्ते जब हॉकी टीम का सम्मान किया जा रहा था तो सरदार सिंह के चेहरे पर दादा को खोने का दुख साफ था.

दुखद समाचार

Undefined
छिपाई गई दादा के निधन की ख़बर 5

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने बताया कि वह भारत से 12 सितंबर को इंचियोन रवाना हुए और 16 सितंबर को उनके दादाजी का निधन हो गया. इसके बावजूद सरदार सिंह के घर वालों ने उन्हें यह दुखद समाचार नहीं दिया.

चार अक्तूबर को सरदार सिंह स्वर्ण पदक के साथ वापस भारत लौटे. अगली सुबह एक मित्र के घर उन्होंने चाय की चुस्कियों के बीच एक अख़बार पर नज़र डाली जिसमें लिखा था, "सरदार से उनके घरवालों ने ग़म छिपाया."

उसके बाद जब सरदार सिंह को पूरी बात पता चली तो उन्होंने अपने घर फ़ोन किया. अपने दादाजी की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा क्योंकि उनके दादाजी उन्हें अक्सर प्रेरित करते रहते थे.

मनोबल

Undefined
छिपाई गई दादा के निधन की ख़बर 6

भारत ने एशियाई खेलों में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

इससे पहले सरदार सिंह सोच रहे थे कि वह चंडीगढ़ से पटाखे लेकर जाएंगे और दादाजी बहुत खुश होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सरदार सिंह ने भरे गले से कहा कि शायद दादाजी होते तो इस ख़ुशी को जी भरकर मनाते.

दरअसल सरदार सिंह के घरवालो ने यह सोचकर सरदार से इतनी बड़ी बात छुपाई कि कहीं इससे उनके मनोबल पर असर ना पड़े.

16 साल बाद मिले एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक की ख़ुशी कहीं ना कहीं टीस में बदल गई सरदार सिंह और उनके परिवार के लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें