मध्य नेपाल में बर्फ़ीले तूफ़ान और हिमस्खलन की कई घटनाओं में कम से कम 26 ट्रैकर्स और और तीन किसानों के मारे जाने की ख़बर है.
सबसे ज़्यादा लोग अन्नपूर्णा सर्किट में मारे गए हैं जहां के बर्फ़ीले तूफ़ान में इसराइल और पोलैंड के दो-दो नागरिकों और आठ नेपाली नागरिकों की मौत हो गई.
सर्किट से लौट से लौट रहे कई ट्रैकर्स भी लापता हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
भयानक दौर
बीबीसी के लिए नेपाल में कई वर्षों तक रिपोर्टिंग कर चुके चार्ल्स हेवीलैंड का कहना है कि इस क्षेत्र में ख़राब मौसम का यह अबतक का सबसे भयानक दौर है.
पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हिम-स्खलनों में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इनमें स्थानीय लोगों के अलावा कनाडा, स्लोवाकिया और भारत के नागरिक भी शामिल हैं.
भारी बारिश में एक फ्रांसीसी नागरिक के गंडकी नदी में बहने से मौत हो गई.
पड़ोसी देश भारत में चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद के चलते नेपाल में भारी बारिश हुई है.
उपग्रहों से मिली तस्वीरों से संकेत मिला है कि चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद भारत से नेपाल और फिर चीन की ओर बढ़ रहा है.
कई हादसे
नेपाल की ट्रैकिंग और पर्वतारोहण उद्योग के लिए मौजूदा साल अच्छा नहीं रहा है.
अप्रैल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट में एक हिमस्खलन में 18 शेरपाओं की मौत हो गई थी. इसके बाद से माउंट एवरेस्ट के लिए अभियानों में भारी कमी आई है.
अक्टूबर का महीना ट्रैकिंग के लिए अच्छा माना जाता है. हज़ारों की संख्या में पर्यटक ट्रैकिंग के लिए नेपाल आते हैं. लेकिन बर्फ़ीले तूफ़ान और हिमस्खलन से पर्यटकों में चिंता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)