रांची के नामकुम प्रखंड की सिलवे पंचायत की अंजनी देवी बुलबुल स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर सिलाई-कढाई के माध्यम से अच्छी कमाई कर रही हैं. मेहनत की बदौलत आये आर्थिक स्वावलंबन से उनके चेहरे पर गर्व का भाव नजर आता है.
अंजनी की तरह 14 महिलाएं बुलबुल स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं. नेहा, खुशबू, ज्योति, सरिता, रेखा, संतोषी, सविता व आशा आदि भी इस स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर आत्मनिर्भर हो रही हैं. अंजनी सिलाई सीखने वालों को प्रशिक्षण भी देती हैं. समूह की साप्ताहिक बैठक होती हैं, जिसमें सभी सदस्य उपस्थित होती हैं और 20 रुपये जमा करती हैं. इस तरह हर माह 280 रुपये जमा होता है, जिसे समूह के कामकाज को आगे बढाने में खर्च किये जाता है.
राहुल सिंह की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें