13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सौतेली मां से की शादी, पिता बने बाराती

कुछ महीने तक चले क़ानूनी विवाद के बाद फ़्रांस में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व सौतेली मां से शादी कर ली है. फ़्रांस के मेट्ज शहर के उत्तर-पूर्वी गांव डाबो में 45 वर्षीय एरिक होल्डर ने अपनी 48 वर्षीय पूर्व सौतेली मां एलिज़ाबेथ लॉरेंत्ज़ से शादी कर ली. इस विवाह समारोह में शामिल होने वाले […]

Undefined
पूर्व सौतेली मां से की शादी, पिता बने बाराती 3

कुछ महीने तक चले क़ानूनी विवाद के बाद फ़्रांस में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व सौतेली मां से शादी कर ली है.

फ़्रांस के मेट्ज शहर के उत्तर-पूर्वी गांव डाबो में 45 वर्षीय एरिक होल्डर ने अपनी 48 वर्षीय पूर्व सौतेली मां एलिज़ाबेथ लॉरेंत्ज़ से शादी कर ली.

इस विवाह समारोह में शामिल होने वाले दर्जनों मेहमानों में दुल्हन के पूर्व पति यानी होल्डर के पिता भी थे.

अदालती हस्तक्षेप

फ़्रांस का क़ानून सौतेले बच्चों और सौतेले माता-पिता के साथ किसी भी तरह के संबंध या विवाह की इजाज़त नहीं देता है. लेकिन एक अदालत ने इस जोड़े के पक्ष में फ़ैसला दिया.

Undefined
पूर्व सौतेली मां से की शादी, पिता बने बाराती 4

एलिज़ाबेथ का मानना है कि अदालत का फ़ैसला उन जैसे कई जोड़ों के लिए उपयोगी साबित होगा.

इस जोड़े ने अपने मामले की चर्चा फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के कार्यालय से भी किया था ताकि उन्हें एक पत्र के ज़रिए यह पुष्टि कर दी जाए कि ऐसे विवाह पर मनाही है.

स्थानीय अदालत के फ़ैसले के बाद लॉरेत्ज़ ने कहा, "यह हमारे लिए बड़ा दिन है!"

उन्होंने एएफ़पी समाचार एजेंसी से कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारी जैसी स्थिति से गुज़रने वाले जोड़ों के लिए यह मामला काफ़ी उपयोगी साबित होगा क्योंकि मुझे पता है कि ऐसे कई जोड़ें हैं."

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पूर्व पति ने क़ानूनी लड़ाई में हमेशा उन-दोनों का साथ दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें