पानागढ़: कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ एचपी पेट्रोल पंप के पास दो नंबर हाइवे पर तीव्र गति से आ रहा एक ट्रक सड़क किनारे विद्युत पोल से जा टकराया.
ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया लेकिन चालक व खलासी फरार हो गये. पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि गलसी की ओर से आ रहा ट्रक किसी दुर्घटना को अंजाम देने के बाद आनन-फानन में भाग रहा था. ट्रक के सामने का शीशा टूटा हुआ था. कई पत्थर और ईंट के टुकड़े भी मौजूद थे.
भागते समय पानागढ़ बाजार में भी ट्रक ने विद्युत पोल को धक्का मार दिया. विद्युत तार टूटने के साथ पोल टेढ़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने घातक ट्रक को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. विद्युत विभाग ने ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ मामला दायर किया है.