हजारीबाग:पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के भाई धीरेंद्र साव ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने धीरेंद्र को जेल भेज दिया. धीरेंद्र पर झारखंड टाइगर ग्रुप और झारखंड बचाओ आंदोलन नामक उग्रवादी संगठन से संबंध रखने का आरोप है. झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राज कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया था कि धीरेंद्र साव, मुकेश साव और राजू साव ने योगेंद्र साव से रांची स्थित उनके सरकारी आवास में मिलवाया था.
योगेंद्र साव और धीरेंद्र साव के कहने पर सात-आठ महीना पहले झारखंड टाइगर ग्रुप नामक उग्रवादी संगठन बनाया गया था. योगेंद्र साव ने अपने सरकारी आवास पर धीरेंद्र साव, मुकेश साव और राजू साव के साथ मिल कर संगठन बनाने का निर्णय लिया था और रणनीति तय की थी.
राजकुमार गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि संगठन को चलाने के लिए साधन और हथियार मुहैया कराया जायेगा. संगठन का काम बड़कागांव, केरेडारी, पिपरवार, टंडवा समेत अन्य क्षेत्रों में करना था. मामले की जांच सीआइडी की टीम कर रही है.