अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से लड़ने के लिए उन्हें कम से कम चालीस देशों का समर्थन हासिल हो चुका है.
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हवाई हमलों में कई अरब देशों ने सहयोग की पेशकश की है. यहां तक कि इन देशों ने ज़मीनी हमले की भी सलाह दी है.
एक अमरीकी टेलीवीजिन कार्यक्रम में बोलते हुए ने जॉन केरी ने कहा है ”अमरीका के साथ इस क्षेत्र के देश और इस क्षेत्र के बाहर के देश सभी जरूरत पड़ने पर सैन्य सहायता के लिए तैयार हैं. लोगों को इन कोशिशों को सिर्फ हमले के रूप में ही नहीं लेना चाहिए. वास्तव में इस चुनौती से कोई अकेले नहीं निपट सकता है.”
जॉन केरी का कहना था कि अमरीका फ़िलहाल सैनिक भेजना नहीं चाहता था.
इस बीच संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस साल की शुरुआत से अब तक करीब बीस लाख इराकी लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)