भारत और सर्बिया के बीच विश्व ग्रुप प्ले ऑफ डेविस कप मुक़ाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया हैं.
रविवार को बंगलौर में आखिरी उलट एकल मैच में जब भारत के यूकी भांबरी और सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच दूसरे सेट में दूसरे गेम में 4-4 से बराबर थे तभी बेहद तेज़ बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.
इससे पहले फिलिफ क्राजिनोविच ने पहला गेम 6-3 से अपने नाम किया था.
पहले उलट एकल मुक़ाबले में भारत के सोमदेव देववर्मन ने बेहद शानदार खेल दिखाते हुए सर्बिया के लुसान लाजोविच को 1-6, 6-4, 4-6, 6-3, 6-3 से मात देते हुए भारत को 2-2 की बराबरी दिला दी.
इससे पहले शनिवार को भारत ने लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के दम पर युगल मुक़ाबले में सर्बिया को मात दी थी.
पेस-बोपन्ना ने सर्बिया के इलिजा बोजोल्जिक और नेनाद जिमोनेजिच को 1-6, 6-7, 6-3, 6-3, 8-6 से हराकर भारत की इस मुक़ाबले में वापसी कराई थी. वैसे सर्बिया ने पहले दिन शुक्रवार को दोनों एकल मुक़ाबले जीतकर भारत पर दबाव बनाया था. अब देखना है कि क्या यूकी भांबरी इस मुक़ाबले को यादगार बना पाएंगे?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)