11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविस कप में सर्बिया बनाम भारत

भारत आज अपने डेविस कप अभियान की शुरुआत सर्बिया के साथ बैंगलोर में करेगा. भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे होने वाले पहले एकल मुकाबले में भारत के युकी भांबरी सर्बिया के दुसान लाजोविच से भिड़ेंगे. दूसरे मैच में सोमदेव देववर्मन सर्बिया के फ़िलिप कराजिनोविच के सामने होंगे. ये मैच शाम साढ़े छह खेला जाएगा. भारत […]

भारत आज अपने डेविस कप अभियान की शुरुआत सर्बिया के साथ बैंगलोर में करेगा.

भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे होने वाले पहले एकल मुकाबले में भारत के युकी भांबरी सर्बिया के दुसान लाजोविच से भिड़ेंगे.

दूसरे मैच में सोमदेव देववर्मन सर्बिया के फ़िलिप कराजिनोविच के सामने होंगे. ये मैच शाम साढ़े छह खेला जाएगा.

भारत के लिए राहत की बात ये है कि सर्बिया की ओर नोवाक जोकोविच नहीं खेल रहे हैं. वे इस समय दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं.

भारत के पूर्व डेविस कप खिलाड़ी बलराम सिंह ने बीबीसी हिंदी को बताया कि जोकोविच के न खेलने और लेंडर पेस के युगल मुकाबलों में खेलने का लाभ भारत को मिलेगा.

पलड़ा भारी

हालांकि डब्ल्स में लेंडर पेस को छोड़कर सभी सर्बियाई खिलाड़ियों की रैंकिग भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर है लेकिन बलराम सिंह कहते हैं कि डेविस कप में इसका ख़ास असर नहीं पड़ता.

बलराम सिंह ने कहा, "देखिए रैंकिंग का इतना फ़र्क नहीं पड़ता डेविस कप में. यहां अलग किस्म का दबाव होता है. आप देश के लिए खेलते हैं. पलड़ा हमारा ही भारी रहना चाहिए, विशेषकर घरेलू दर्शकों के सामने."

शनिवार को लेंडर पेस और रोहन बोपन्ना युगल मुकाबलों में सर्बिया के नेनाद ज़िमोनजिच और इलिजा बोज़ोलजाच के विरुद्ध खेलेंगे. बलराम सिंह कहते हैं कि युगल मुकाबलों भारत की स्थिति मज़बूत है क्योंकि दोनों भारतीय डब्ल्स के मंजे हुए खिलाड़ी हैं.

Undefined
डेविस कप में सर्बिया बनाम भारत 2

उन्होंने कहा, "दोनो ही डब्ल्स के टॉप प्लेयर्स में आते हैं. लेंडर को आपने देखा ही है. मैं समझता हूं कि डब्ल्स में तो हमारे चांस ज़्यादा बेहतर हैं उनसे"

भारत के डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज ने उम्मीद जताई की युकी भांबरी भारत के लिए जीत के साथ शुरुआत करेंगे.

डेविस कप के मैच

शुक्रवार (एकल मुकाबले): युकी भाबंरी बनाम दुसान लाजोविच दोपहर तीन बजे, इसके तुरंत बाद सोमदेव देववर्मन बनाम फ़िलिप कराजिनोविच

शनिवार (युगल मुकाबला): लेंडर पेस-रोहन बोपन्ना बनाम नेनाद ज़िमोनजिच-इलिजा बोज़ोलजाच शाम छह बजे

रविवार (रिवर्स एकल मुकाबले) : देववर्मन बनाम लाजोविच दोपहर चार बजे, इसके तुरंत बाद भांबरी बनाम कारजिनोविच

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें