रांची: उग्रवादी संगठन चलाने के आरोप में फंसे मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ कांग्रेस ने जांच शुरू कर दी है. पार्टी की ओर से बनायी गयी जांच कमेटी रविवार को हजारीबाग पहुंची.
कमेटी के संयोजक व पूर्व मंत्री मनोज यादव के नेतृत्व में टीम के सदस्य शमशेर आलम और आभा सिन्हा एसएसपी मनोज कौशिक से मिले. टीम ने एसएसपी से लंबी बातचीत की और पूरे मामले में जानकारी हासिल करने की कोशिश की. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासन पूरे मामले की जांच में लगी हुई है, इसलिए एसपी सभी बातों की जानकारी देने में असमर्थ थे.
हालांकि मीडिया में आयी खबरों की सत्यता जानने का प्रयास किया गया. उग्रवादियों की गिरफ्तारी से लेकर बयान तक की जानकारी हासिल करने की कोशिश की गयी. मिली सूचना के अनुसार पार्टी की ओर से बनायी गयी टीम एक -दो दिनों में मंत्री के विधानसभा क्षेत्र बड़कागांव जायेगी. विधानसभा क्षेत्र में संगठन और मंत्री से जुड़े लोगों से बात करेंगे.
पूछताछ कर सकती है टीम: संगठन की ओर से बनायी गयी जांच टीम मंत्री से भी पूरे मामले में पूछताछ करेगी. मंत्री के ऊपर लगाये गये आरोप और तथ्यों के बाबत उनसे पक्ष मांगेगी. जांच टीम पहले प्रारंभिक जांच को पूरा कर लेना चाहती है. जांच के दौरान आनेवाले तथ्यों के बाद मंत्री से बात कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी.