अभी तक तुमने अनेक झीलों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या तुमने अंडरग्राउंड लेक के बारे में सुना है? आज जानते हैं कुछ ऐसे ही अनोखे और सुंदर झीलों के बारे में जो खास हैं.
लेक (झील) जल का वह स्थिर भाग है, जो चारों तरफ से स्थलखंडों से घिरा होता है. झील की दूसरी विशेषता उसका स्थायित्व है. सामान्य रूप से झील भूतल के वे विस्तृत गड्ढे हैं, जिनमें जल भरा होता है. झीलों का जल प्राय: स्थिर होता है. झीलों की एक महत्वपूर्ण विशेषता उनका खारापन होता है, लेकिन अनेक झीलें मीठे पानी की भी होती हैं. झीलें धरती के किसी भी भाग पर हो सकती हैं. ये उच्च पर्वतों, पठारों और मैदानी भागों में भी मिलती हैं तथा स्थल पर सागर तल से नीचे भी पायी जाती हैं.
रीड फ्लूट लेक
रीड फ्लूट लेक यह झील चीन के गुइलिन प्रांत में स्थित है. 1200 वर्षो से यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह 18 करोड़ साल पुराना है. इसका नाम रीड फ्लूट लेक इसलिए पड़ा क्योंकि इस झील से बाहर बांसूरी की मधुर आवाज सुनाई देती है. यहां 70 अभिलेख मिले हैं, जिनसे अंदेशा होता है कि इसकी खोज 792 एडी में हुई थी.
युकाटन लेक
यह अंडरग्राउंड झील के निकट युकाटन प्रायद्वीप की गुफाओं में स्थित है. मेक्सिको की यह झील दुनिया की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है. शोधकर्ताओं का मानना है कि इसका निर्माण 20 लाख साल पहले हुआ होगा. वर्षो पहले यह ट्रेवलर्स से छुपा हुआ था क्योंकि मेक्सिको के लोगों का मानना था कि यह मेक्सिको को ‘माया के देवता’ का वरदान है.
वूकी होल लेक
यह लेक वूकी होल गुफा के अंदर स्थित है. यह इंगलैंड का सबसे खूबसूरत लेक है. इसकी बनावट से ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि यह आयरन एज के समय से है. यह बहुत ही गहरा है. अभी तक इसके 13वें चेंबर की खोज हुई है.
लेचुग्यूलिया लेक
यह लेक लेचुग्यूलिया गुफा के अंदर है. इस गुफा का आकार 138.3 मील (222.6 किमी) है. यह मेक्सिको में स्थित है. इस लेक को कैस्ट्रोवाल्वा लेक के नाम से भी जाना जाता है. इस गुफा के बाहर से आनेवाली रोशनी जब इस लेक के पानी पर पड़ती है, तो यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है.