जापान के हिरोशिमा प्रांत में हुए भू-स्खलन में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है और सात लोग अभी भी लापता हैं.
अधिकारियों के अनुसार हिरोशिमा शहर के बाहर पहाड़ों के पास ये भू-स्खलन हुआ जिसमें कई घर इसकी चपेट में आए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को इलाक़े में एक महीने के बराबर की बारिश सिर्फ चौबीस घंटे में ही हो गई जिसके कारण भू-स्खलन हुआ है.
घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों में टूटे घर, दबे हुए लोग और राहत टीमों को देखा जा सकता है.
बीबीसी के रुपर्ट विंगफिल्ड हेस का कहना है कि मारे गए लोगों में कई बच्चे भी हैं.
मरने वालों में एक राहतकर्मी भी है जो राहत कार्य के दौरान हुए भू-स्खलन में मारा गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)